उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:56 LKU-:जब सूफी गायक कैलाश खेर को हरीश रावत ने किया इस तरह से प्रणाम, कहा मैं आपकी भावनाओं के अनुरूप करूंगा उत्तराखंड की सेवा।।

Ad

56 लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के लिए अब कैंपेन धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है जिसने जहां लोक कलाकार उत्तराखंड की संस्कृति और उत्तराखंडियत की बात कर रहे हैं वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थीम पर चल रहा चुनाव प्रचार ने गति पकड़ ली है। जहां लोक गायिका माया उपाध्याय ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में धूम मचाई हुई है वही सूफी गायक कैलाश खेर के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के प्रति भी कुछ शब्दो में सुर गाये हैं जिनको अब माया उपाध्याय स्वर देंगी जिसके लिए कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने माया उपाध्याय को उनके शब्दों में स्वर देने का अनुरोध किया है।
हरीश रावत कहते हैं ।।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) भूस्खलन के चलते यह मार्ग रहेगा बंद. पहाड़ जाने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर ।।

बहन Maya Upadhyay ने क्या कहा, क्या गाया कि “हरदा हमारा, आला दोबारा”, उसके बाद एक के बाद एक बहन-भाई मेरे लिए बहुत ही प्रेरक गीत गा रहे हैं। हम उनको धीरे-धीरे लगातार जारी भी कर रहे हैं। अब इस श्रृंखला में महान सूफ़ी गायक, महानतम् शिव भक्त, केदार भक्त श्री कैलाश खेर जी ने भी मेरे लिए कुछ लाइनें गुनगुनाई हैं, गाई हैं। मैं, माया उपाध्याय जी से आग्रह कर रहा हूंँ Kailash Kher जी की गाई हुई उन अद्भुत शब्दों को कल लोकार्पित कर दें, उसको जारी कर दें।कल इंतजार करिये माया उपाध्याय जी द्वारा भारतीय पॉप-रॉक गायक कैलाश खेर जी के मेरे विषय में कहे गये अद्भुत शब्दों को जारी किया जाएगा।
#कैलाश_खेर जी मैं आपको और आपके शब्दों को प्रणाम करता हूंँ। हे महान शिवभक्त, भगवान शिव मुझे इतनी शक्ति दें कि मैं आपकी भावना के अनुरूप उत्तराखंड की सेवा कर सकूँ।

To Top