
सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए इंदौर से दो मशीन विशेष विमान से देर रात्रि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर रात्रि 1:30 a.m पर उतारी गई जिसके पश्चात उक्त मशीनों को तीन वाहनों मे लोड कर सिल्क्यारा हेतु रवाना किया गया जो ब्रह्मखाल होते हुए सिलक्यारा पर पहुंच चुकी है।
NHIDCL के निदेशक अंशु मनीष खलको ने कहा कि सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एम एस पाइप की स्केप टनल बनाने के लिए ऑगर मशीन की सहायता से पाइप पुशिंग का कार्य अब इन मशीनों के माध्यम से किया जाएगा

