अल्मोड़ा

बड़ी खबर(उत्तराखंड) मौसम विभाग का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी.यलो अलर्ट के साथ रामनगर में 100 मिलीलीटर से ऊपर वर्षा हुई रिकॉर्ड.अन्य नगरों में है यह नई अपडेट।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने एक बार फिर तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 3 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि कुमाऊं मंडलों के जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और तेज बौछार होने की संभावना है मौसम विभाग का यह भी कहना है इस बीच राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और गरज चमक के साथ बरसात भी हो सकती है इस बीच मौसम विभाग ने नई

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) यहां हो गए इस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले।।।

अपडेट जारी करते हुए सबसे अधिक रामनगर में सबसे अधिक 102.0 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है जबकि काशीपुर में 100mm लैंसडाउन में 63.कोटी में 50.5 सतपुली में 48.5 नैनीताल में 48 ज्यूलीकोट में 45 .कालाढूंगी में 43 धनोल्टी में 39.5 रानीचोरी और चंबा में 38.5 मसूरी में 38 .1 तथा बड़कोट में 31 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने की बात कही है।

To Top