उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर (उत्तराखंड) फिर खरी उतरी एसडीआरएफ।।

उत्तराखंड एसडीआरएफ एक बार फिर अपने मंजिलों पर खरी उतरी जनपद रुद्रप्रयाग- सोनप्रयाग से पूर्व सीतापुर के पास नदी में बहें श्रद्धालु, को SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू।

आज दिनाँक 18 मई 2024 को कोतवाली सोनप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सीतापुर पार्किंग के पास एक युवक नदी के किनारे दूसरे छोर पर फंसा हुआ है जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) खाकी वर्दी का युवती ने किया गलत इस्तेमाल. पुलिस ने मामला किया दर्ज, यह हुई कार्रवाई।।

उक्त सूचना पर SI आशीष डिमरी के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

मौके पर श्री केदारनाथ यात्रा हेतु आया एक श्रद्धालु (संजय, निवासी महाराष्ट्र) नदी में स्नान करते समय अचानक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया व बहते हुए नदी के दूसरे छोर पर पहुँच गया था तथा वहां से निकलने में असमर्थ था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) अब कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के पास आया बड़ा गवन मामला. दंपति ने ठग लिए करोड़ों रुपए ।

उक्त घटना पर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप की सहायता से उक्त युवक के पास लाइफ जैकेट व लाइफ बोया पहुँचाया जिसके बाद पूर्ण सावधानी से युवक को रोप की सहायता से किनारे खींचकर सुरक्षित निकाला गया। युवक द्वारा उसे सकुशल निकालने के लिए SDRF रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया गया।

Ad
To Top