नशे के सौदागरों पर एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) उत्तराण्ड का कड़ा प्रहार ।। देर रात डोईवाला थाना क्षेत्र देहरादून से 03 करोड़ 60 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिस्तार।
(Dehradun)Uttrakhand City news.com
एसटीएफ द्वारा की गई अभी तक की उत्तराखंड राज्य में स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी. एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ. टीम ने पकड़े गये नशा तस्कर से 01 किलो 200 ग्राम स्मैक की बरामद। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) उत्तराण्ड द्वारा इस वर्ष अब तक 04.441 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, एम०डी० 07 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की गयी है एवं 36 तस्करों को गिरप्तार किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही केके निर्देश के बाद
बुधवार को उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना रायवाला क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना डोईवाला पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए विंडलास रीवर वैली हरिद्वार रोड के पास से एक व्यक्ति गजराज सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 देवीनगर थाना पोंटा साहिब जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश को 01 किलो 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गजराज उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह धामपुर उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। अभियुक्त से पूछताछ में यह भी पता चला कि बरेली का तस्कर धामपुर तक इस माल को पहुंचाता था तथा यहां से पकड़ा गया अभियुक्त गजराज इस माल को आगे पोण्टा साहिब और देहरादून में अपने एजेण्टों के माध्यम से विक्रय कराता था। इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। पेशे से पकड़ा गया अभियुक्त गजराज पोण्टा साहिब में पेण्ट के बुश बनाने का काम करता है। तस्करी के धन्धे में यह अभियुक्त विगत 02 सालों से बरेली व धामपुर से स्मैक लाकर पोण्टा साहिब और देहरादून में अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई कर रहा था।
पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान गजराज सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह निवासी ग्राम व कस्बा शेरकोट, थाना शेरकोट जनपद बिजनौर, उ. प्र० हाल पता – वार्ड नंबर 11 देवीनगर थाना पोंटा साहिब जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई।
एएनटीएफ के इस सराहनीय कार्य के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने 25 हजार रूपये नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी ।
ANTF@STF TEAM
- निरीक्षक नीरज कुमार चौधरी
- उप निरीक्षक विकास रावत
- उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह
- मुख्य आरक्षी मनमोहन
- मुख्य आरक्षी सुधीर केसला
- मुख्य आरक्षी नरेन्द्र पुरी
- आरक्षी गंभीर
- आरक्षी रामचन्द्र
- आरक्षी दीपक नेगी
- Si रमन विष्ट एवं कान्स० विकास थाना डोईवाला