उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड)इस विकास खंड में फिर हुआ एक दिवसीय स्कूलों में अवकाश.आदेश डीएम ने किया जारी।।

बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी आशीष चौहान ने वन्य जीव प्रभावित क्षेत्र में एक दिवसीय अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है।

उपजिलाधिकारी, श्रीनगर गढ़वाल द्वारा अपने पत्र संख्या-644/ना0ना०- (2023-24) दिनांक 06 फरवरी, 2024 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि दिनांक 04 फरवरी, 2024 की रात्रि लगभग 09:15 बजे नियर हाईडिल कॉलोनी ग्राम कोठड पट्टी कटूलस्यूं तहसील श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत 04 वर्ष के बच्चे पर बाघ/ गुलदार द्वारा हमला कर बच्चे को मार दिया गया था। दिनांक 04 फरवरी 2024 से क्षेत्रान्तर्गत लगातार बाघ / गुलदार की लगातार चहलकदमी बढ़ती जा रही है। आम जन मानस द्वारा अवगत कराया गया कि आज दिनांक 06 फरवरी 2024 की रात्रि को श्रीकोट गंगानाली श्रीनगर प्रातः 4.30 बजे नर्सरी रोड से पौड़ी बस अड्डा एवं प्रातः 07 बजे बुधाणी रोड़ में बाघ की चहलकदमी व घुर्रानें की आवाजे सुनी गयी है। उक्त क्षेत्र में हिंसक वन्य जीव का भय बना हुआ है। उपजिलाधिकारी, श्रीनगर व खण्ड शिक्षा अधिकारी, खिर्स के द्वारा प्रस्तुत पत्र के माध्यम से बाघ की बढ़ती सक्रियता के कारण विकास खण्ड खिसू के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 07 फरवरी, 2024 को एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है। अतः उपजिलाधिकारी, श्रीनगर व खण्ड शिक्षा अधिकारी, खिसू के द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में विकास खण्ड खिर्स के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में व ऑगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 07 फरवरी, 2024 को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। पौड़ी गढ़वाल न्यूज़

To Top