Update
युवक की गोली मारकर की गई हत्या का कुछ ही घंटों के भीतर हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा
हाथी पुल के नजदीक की है घटना, गोली लगने से घायल युवक ने मौके पर ही तोड़ा था दम
घटनाक्रम से समूचे हरिद्वार क्षेत्र में मची थी सनसनी, पुलिस से पूछे जा रहे थे सवाल
कुछ ही घंटों के भीतर मुख्य अभियुक्त समेत घटना में शामिल अन्य दो को दबोचा
हरिद्वार पुलिस की त्वरित एवं सटीक कार्रवाई पर स्थानीय जनता में खुशी
चंद क्षणों में घटनास्थल जाकर पुलिस कप्तान ने स्वयं संभाला था मोर्चा, तमाम ऑफिसर्स के साथ पहुंचे थे मौके पर
पूर्व में हुए मामूली झगड़े के चलते हत्या करना आय़ा प्रकाश में, अस्लाह के साथ दबोचा मुख्य अभियुक्त, बाकी दो भी आए पकड़ में
घटना के त्वरित खुलासे पर कप्तान ने टीम के लिए घोषित किया ₹10000/- का ईनाम
घटना की जानकारी मिलते ही जांच में जुटी पुलिस टीम ने शार्टटाइम में हत्यारे को दबोच लिया है, आपसी कहासुनी में गोली मार देने वाले ऐसे अपराधियों के लिए जेल ही एकमात्र विकल्प – एसएसपी अजय सिंह
कोतवाली नगर हरिद्वार
आज दिनांक 11.09.2023 की सुबह हर की पैड़ी के निकट स्थित हाथी पुल के पास अज्ञात युवक द्वारा एक युवक को गोली मारने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल युवक करण उर्फ कन्नू निवासी कनखल को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया।
सूचना मिलते ही एसपी क्राइम श्रीमती रेखा यादव एवं अन्य पुलिस ऑफिसर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे एसएसपी अजय सिंह द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पूरे मामले के कमान अपने हाथ में रखी।
पुलिस टीम द्वारा सर्वप्रथम मृतक एवं उससे जुड़ी हुई घटनाओं का विश्लेषण करने के साथ-साथ घटनास्थल के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज का भी गहनता से अवलोकन किया गया।
विभिन्न पुलिस टीमें गठित कर उनको अलग-अलग टास्क दिए गए साथ ही अज्ञात अभियुक्त की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरु करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
इस दौरान मृतक के विभिन्न मुकदमों में नामजद होने एवं पास ही विष्णुघाट में रहने वाले युवक हर्षित धीमान उर्फ चढ्डा के साथ कई बार विवाद होने की जानकारी प्राप्त हुई।
प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने संलिप्तता की संभावना के दृष्टिगत हर्षित की तलाश शुरु की एवं कुछ ही समय पर सफलता हासिल करते हुए अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त तमंचे व खोखा कारतूस के साथ दबोचा।
जिससे मिली जानकारी एवं मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र से अन्य दो अभियुक्त संस्कार व कपिल को भी दबोचने में सफलता हासिल की।
यह था हत्या का कारण–
पूर्व में मृतक व मुख्य अभियुक्त हर्षित धीमान उर्फ चढ्डा के बीच “पूर्व में हुए मामूली झगड़े हत्या की वजह बनकर सामने आए” हैं जिसे अभियुक्त ने अपने दो साथियों “संस्कार शर्मा और कपिल चौधरी” के साथ मिलकर अंजाम दिया।
घटना के त्वरित व सटीक खुलासे पर एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा पुलिस टीम को ₹ 10 हजार इनाम देने की घोषणा की गई। मात्र कुछ ही घंटे में हत्या जैसे संगीन अपराध में सभी अभियुक्तों को दबोचने में सफल हुई हरिद्वार पुलिस की इस सफलता पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी व्यक्त की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1- हर्षित धीमान उर्फ चड्ढा पुत्र धर्मेन्द्र धीमान निवासी पहाड़ी बाजार पीपल वाली हवेली कनखल हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
2. संस्कार शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी रामदेव की पुलिया भगवन वाटिका कालोनी गली नं0 4 कनखल हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
3. कपिल चौधरी पुत्र शिवचरण सिंह निवासी किरायेदार रविकान्त रामदेव की पुलिया कनखल हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
बरामद माल__
1- घटना में प्रयुक्त तमंचा 312 बोर 01 खोखा
2- घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल नम्बर UK08BA-1399 रंग लाल
पुलिस टीम-1
- भावना कैंथोला प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार
- वरिष्ठ उ0नि0 मुकेश थलेड़ी
- उ0नि0 नरेन्द्र सिंह रावत 4. कानि0 आनन्द तोमर
5- कानि0 837 कमल मेहरा
पुलिस टीम-2
- उ0नि0 रघुबीर सिंह
- उ0नि0 मनोज मेरोला
- कानि0 मकेश उनियाल
पुलिस टीम-3
- नितेश शर्मा थानाध्यक्ष कनखल हरिद्वार
- उ0नि0 देवेन्द्र तोमर
पुलिस टीम-4
- उ0नि0 प्रवीन रावत
- नि0 सन्दीप वर्मा
3 का0 प्रदीप
4-कानि0 राकेश कुमार