बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग पर लामबग़ड के समीप एक बार फिर वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ है इस घटना से वहां पर हर काम पर मच गया घटना लामबगड़
जेपी चट्टान के पास इसकी बताई जाती है जहां अचानक टेम्पो वाहन अनियत्रिंत होकर पहाडी से टकराकर सड़क पर पलट गया। जिसमें 10 लोग घायल हो गए। थाना प्रभारी गोविंदघाट लक्ष्मी प्रसाद बिजिलवान बताया कि UK-08PA-2303 (टेंपो ट्रैवलर) जिसमें बिहार, लखनऊ, उज्जैन, अमेठी व हैदराबाद के 16 यात्री सवार थे जे0पी0 चट्टान के पास अचानक अनियत्रिंत होकर पहाडी से टकराकर सड़क पर पलट गया। दुर्घटना में 10 यात्री घायल हो गए है जिनका जे0पी0 हॉस्पिटल लामबगड़ में उपचार कराया गया। वाहन चालक पवनेश कुमार द्वारा बताया गया कि वे श्री बद्रीनाथ से जोशीमठ की ओर जा रहे थे, सम्भवतः ब्रेक फेल होने के कारण उक्त दुर्घटना हुई है।