Uttarakhand City news com Haldwani हल्द्वानी : तीन वार्डों में एक-एक नामांकन होने की वजह से अब 57 वार्डों से 228 पार्षद उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। वार्ड-42 हरिनगर से धीरज कुमार, वार्ड 44 कुसुमखेड़ा पश्चिमी से सुरेंद्र मोहन सिंह और वार्ड 51 मुखानी प्रथम से एकमात्र प्रत्याशी मुकेश बिष्ट औपचारिक रूप से निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। गुरुवार को नाम वापसी का निर्धारित समय समय पूरा होने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया। वहीं अब 57 वार्डों में 228 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।

