उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (सिलक्यारा भूस्खलन हादसा)[आज की ताजा अपडेट]राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी.देहरादून से पहुंची आंगर ड्रिलिंग मशीन।।

Uttarkashi सिलक्यारा भूस्खलन हादसे में पूरे सरकार ने राहत और बचाव कर जोर-जोर से प्रारंभ कर दिया है दिन रात चल रहे इस राहत कार्य में राष्ट्रीय स्तर की एजेंसी अभी लगी हुई है इन सब के बीच सुरंग के भू धंसाव से अवरुद्ध हिस्से में बड़े व्यास के एमएस पाइप डालकर फंसे मजदूरों को

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही. पूरे जनपद में चला ताबड़तोड़ अभियान।

निकालने के लिए क्षैतिज ड्रिलिंग हेतु ऑगर मशीन के लिए प्लेटफार्म तैयार किया गया है। 900 एमएम व्यास के पाइपों से लदे ट्रक सिलक्यारा पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड के उत्कृष्ट द्विवेदी ने जीता स्वर्ण ll


सिल्क्यारा बचाव को लेकर 900 मिमी व्यास के पाइप साइट पर पहुंचे तथा ऑगर ड्रिलिंग मशीन साइट पर पहुंचने के बाद ऑगर मशीन के लिए प्लेटफार्म तैयार कर लिया गया है.वही
ऑगर ड्रिलिंग मशीन की स्थापना का कार्य प्रगति पर चल रहा है।

Ad
To Top
-->