उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(ऋषिकेश) ऋषिकेश रेलवे स्टेशन हुआ हाईटेक.मिली यह बड़ी सुविधाएं.अधिक गाड़ियों का होगा संचालन ।।

उत्तराखंड के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को इलेक्ट्रोनिक इण्टरलॉकिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है इस कार्य के पूर्ण होने से अब ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा उक्त जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे मुरादाबाद राज कुमार सिंह ने बताया कि मण्डल के गति शक्ति यूनिट द्वारा मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) यशवंत सिंह के निर्देशन में ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर चल रहे इलेक्ट्रोनिक इण्टरलॉकिंग के महत्वपूर्ण कार्य को आज पूर्ण कर लिया है। इलेक्ट्रोनिक इण्टरलॉकिंग शुभारम्भ के अवसर अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) राकेश सिंह ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहे। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रोनिक इण्टरलॉकिंग पूर्ण होने से रेल यात्रियों के साथ साथ कर्मचारियों दोनों को ही लाभ होंगा तथा गाड़ियों की गति में एवं सुरक्षा में वृद्धि होगी।
वही प्लेटफार्म संख्या -1 पर 24 कोच की यात्री-गाड़ी का संचालन किया जा सकेगा. साथ ही स्टेशन पर पॉइंट मशीन को इलेक्ट्रोनिक करने से समय एवं सुरक्षा में वृद्धि होगी । स्टेशन के 16 पॉइंट मशीन को इलेक्ट्रोनिक किया गया है तथा स्टेशन पर इलेक्ट्रोनिक इण्टरलॉकिंग के अंतर्गत फायर अलार्म सिस्टम भी लगाया है। जिससे आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकेगा वही. रेलवे स्टेशन पर इस कार्य के अंतर्गत डाटा लॉगर इफ्ट्रॉनिक्स ( Data logger Efftronics) लगने से स्टेशन द्वारा की जा रही सभी गाड़ी संचालन सम्बन्धी कार्यवाही को रिकॉर्ड किया जा सकेगा। स्टेशन पर इलेक्ट्रोनिक इण्टरलॉकिंग कार्य के पूर्ण होने से ऋषिकेश रेलवे स्टेशन द्वारा अधिक गाड़ियों का संचालन किया जा सकेगा तथा इलेक्ट्रोनिक इण्टरलॉकिंग कार्य के अंतर्गत स्टेशन में शंट एवं सिग्नल को इलेक्ट्रोनिक एवं इनकी संख्या में वृद्धि करके सुरक्षा में वृद्धि की गयी है। ऋषिकेश न्यूज़

To Top