: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 03415/03416 माल्दा टाउन-लालकुंआ-माल्दा टाउन ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन माल्दा टाउन से 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई तथा 05, 12, 19, 26 जून,2024 प्रत्येक बुधवार को तथा लालकुंआ से 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई तथा 06, 13, 20, 27 जून,2024 प्रत्येक वृहस्पतिवार को 10 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।
03415 माल्दा टाउन-लालकुंआ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई तथा 05, 12, 19, 26 जून,2024 प्रत्येक बुधवार को माल्दा टाउन से 17.15 बजे प्रस्थान कर बड़हरवा से 18.22 बजे, साहिबगंज से 20.00 बजे, भागलपुर से 21.45 बजे, सुल्तानगंज से 20.08 बजे, जमालपुर से 22.40 बजे, अभयपुर से 23.00 बजे, दूसरे दिन क्यिूल से 00.15 बजे, पटना से 02.35 बजे, आरा से 03.27 बजे, बक्सर से 04.17 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 05.10 बजे, वाराणसी से 06.15 बजे तथा लखनऊ से 12.40 बजे छूटकर लालकुंआ 19.05 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 03416 लालकुंआ-माल्दा टाउन ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई तथा 06, 13, 20, 27 जून,2024 प्रत्येक वृहस्पतिवार को लालकुंआ से 21.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ से 03.25 बजे, वाराणसी से 09.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 11.00 बजे, बक्सर से 12.17 बजे, आरा से 12.57 बजे, पटना से 14.40 बजे, क्यिूल से 16.50 बजे, अभयपुर से 17.13 बजे, जमालपुर से 17.57 बजे, सुल्तानगंज से 18.24 बजे, भागलपुर से 19.10 बजे, साहिबगंज से 20.55 बजे तथा बड़हरवा से 22.00 बजे छूटकर माल्दा टाउन 23.45 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 03, शयनयान श्रेणी के 03, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, जनरेटर सह लगेजयान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे।