हल्द्वानी-: गौला नदी में खनन सत्र अब समाप्ति की ओर तेजी से बढ़ता जा रहा है 3 मई तक करीब 32 लाख घन मीटर की निकासी गौला नदी के विभिन्न गेटों से हो चुकी है जबकि 31 मई तक भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने 38 लाख 19 हजार घन मीटर का लक्ष्य चुगान के लिए दिया था इस तरह प्रतिदिन करीब 44000 घन मीटर विभिन्न निकासी गेटों से उप खनिज की निकासी हो रही है जिसके चलते अब जल्द ही गौला नदी में चुगने का लक्ष्य समाप्त हो जाएगा।।
मिली जानकारी के अनुसार अब करीब 5:50 लाख घन मीटर उपवन खनिज की निकासी होनी है बुधवार को दो छुट्टी के बाद अब 11 चक्कर की निकासी विभिन्न गेटों से हो सकती है इस तरह 15 या 16 मई तक गौला नदी से उप खनिज निकासी लक्ष्य पूरा होने की संभावना है वैसे भी स्टोन क्रेशरो द्वारा माल खरीदने में कम दिलचस्पी है तथा भाड़ा कम होने से वाहन स्वामी भी गौला खनन कारोबार में अधिक रुचि नहीं ले रहे हैं इन सबके बीच अभी तक वन विभाग द्वारा परमिट नहीं जारी करने से हक हकूक के लिए ग्रामीण परेशान है यदि परमिट जारी होता है स्थानिय ग्रामीणों को फायदा होगा तथा अन्य वाहन खड़े रहेंगे जिससे लगता है यह खनन सत्र अब जल्द ही समाप्ति की ओर है।