अल्मोड़ा

बड़ी खबर(लालकुआं) ले जा रहे थे रेल संपत्ति बेचने, रेलवे सुरक्षा बल ने कबाड़ी सहित किया तीन लोगों को गिरफ्तार ।।

लालकुआं-: रेल संपत्ति की होने वाली चोरी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कबाड़ी की दुकान पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से रेलवे लाइन में लगने वाली दो जोड़ा फिश प्लेट भी बरामद की रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल तरुण वर्मा ने बताया कि बीते शुक्रवार को गोपनीय सूचना मिले की एक कबाड़ी की दुकान में कुछ लोग रेल संपत्ति को लेकर बेचने आने वाले हैं सूचना पर लालकुआं हल्द्वानी के मध्य मोटाहल्दू मे अख्तर कबाड़ी की दुकान पर जब टीम ने छापा मारा तो वहां पर तीन लोगों के पास दो फिश प्लेट बरामद हुई पकड़े गए दो आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे रेलवे के सुनसान स्थानों से रेल सम्पत्ति की छुप छुपाकर कर चोरी कर कबाडियों को बेच देते थे आज वे लोग इस प्लेट को बेचने आए थे तभी रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने उन्हें धर दबोचा । पकड़े गए युवकों की पहचान भूरा अली पुत्र नन्हे निवासी दोपहरिया गेट थाना पुलभट्टा किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष,
सुमितपाल सागर पुत्र मेकूलाल निवासी दो किलोमीटर वर्मा कॉलोनी लालकुआं उम्र 22 वर्ष, अख्तर पुत्र बुंदा शाह निवासी उत्तर उजाला सनी बाजार थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 38 वर्ष जिसने इस माल को खरीदा था उन तीनों को रेलवे सुरक्षा बल ने रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर इन तीनों का चालान कर दिया ।रेलवे सुरक्षा बल की टीम में प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं तरूण वर्मा, सहायक उप निरीक्षक रणवीर सिंह, कांस्टेबल गोपाल भंडारी, गोविंद, सुनील यादव, अपर उप निरीक्षक फिरू सिंह राणा कांस्टेबल सुमेर सिंह आदि थे।

Ad Ad
To Top