उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(लालकुआं) 450 कुंतल रेता लेकर जा रहा था ट्रक.वन विभाग ने पकड़ा।।

लोकसभा चुनाव में जहां सारा सरकारी महकमा लगा हुआ है वहीं अवैध खनन और अवैध अभिवहन करने वाले भी लगे हुए हैं ऐसे में वन विभाग लगातार अभियान चलाकर अवैध कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा कार्यक्रम घोषित. ऐसे करें आवेदन ।।

लालकआं

प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी, और उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के दिशा निर्देशों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत तराई पूर्वी वन प्रभाग की डोली रेंज टीम ने बीती रात्रि लगभग 1.30 AM पर किच्छा लालकुआ नेशनल हाईवे के शांतिपुरी वन वैरियर पर चैकिंग के दौरान एक वाहन ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर UP 25 FT 8902 से वन उपज उप खनिज रेता लगभग 450 कुंटल का अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा इस बीच ट्रक ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया वन विभाग की टीम ने पकड़े गए वाहन को डौली रेंज लालकुआ में खड़ा कर सीज कर दिया है।

To Top