देहरादून-:क्या दीपावली पर होगा धामी कैबिनेट का मंत्री मंडल विस्तार इसको लेकर एक बार फिर राजनीतिक परिचर्चा गरम हो गई है वहीं खबर नवीस भी अपने स्तर से खबरों को जोड़-तोड़कर उसको सही अंजाम देने में लगे हैं छनकर आ रही खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि दीपावली तक धामी कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है जिसको लेकर राजनीतिक परिदृश्यता में एक बार फिर सुगबुगाहट के दौर प्रारंभ हो गए हैं ।
प्रदेश में धामी कैबिनेट के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है। मंत्री मंडल विस्तार को लेकर एक बार फिर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि पिछले माह भाजपा और सरकार की कोर टीम की बैठक हुई थी जिसमें चर्चा हुई थी जिसमें प्रदेश में जल्द ही मंत्री मंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि जल्द ही मंत्री मंडल विस्तार होगा। साथ ही उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि दीपावली तक जरूर शुभ समाचार मिलेगा।