उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड)वन अपराधों और अवैध खनन निकासी पर लगेगी रोक, इस प्रभाग में 8 अस्थाई बैरियरों की होगी स्थापना,लगेगें सीसीटीवी कैमरे ।।

वन अपराधों के प्रभावी नियंत्रण तथा उप खनिज के अवैध अभिवहन पर रोकथाम/नियंत्रण के लिए तराई पश्चिमी वन प्रभाग अंतर्गत विभिन्न मोटर मार्गो पर कुल आठ अस्थायी बैरियर/चेकपोस्ट स्थापित किये जायेंगे। प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, श्री कुंदन कुमार से बताया कि पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि अवैध खनन के बाद अभिवहन एक गंभीर समस्या हो गई थी इन अपराधो को रोकथाम हेतु एक प्रस्ताव बना कर वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त, हल्द्वानी को भेजा गया था जिसे वन संरक्षक की अनुमति मिल गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) फिल्म निर्माता व पटकथा लेखक ने सीएम धामी से की मुलाकात ।।

उत्तराखंड इमारती लकड़ी तथा अन्य वन उपज का अभिवहन नियमावली, 2012 के प्रावधानों के अनुसार वन संरक्षक द्वारा अस्थायी बैरियर की स्थापना हेतु आदेश जारी किए गए हैं। इसके अंतर्गत काशीपुर रेंज अंतर्गत कुल 03, बन्नाखेड़ा रेंज अंतर्गत कुल 02 तथा आमपोखडा, बैलपड़ाव एवं दक्षिणी जसपुर रेंज में 01-01 अस्थायी बैरियर स्थापित किया जाएगा। सभी बैरियर/चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन बैरियरों के लगने से वन अपराधों को रोका जा सकेगा ।। रामनगर न्यूज़

To Top