उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-: भूकंप से डोली धरती, उत्तराखंड में भी आए भूकंप के तेज झटके,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए भूकंप के झटके, लोग नींद से जागे, चंपावत से आई अपडेट।।

उत्तराखंड सहित देश के कई जगहों में भूकंप के झटके सुबह आज तड़के महसूस किए गए 9 नवंबर को सुबह करीब 1.57 बजे नेपाल, मणिपुर में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए भूकंप के झटके आते ही लोग नींद से जागे और सड़कों पर आ गए मुंस्यारी में 1.59 पर भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए जो 5 सेकंड तक रहे इसके अलावा पिथौरागढ़ जनपद के अंतर्गत भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं डिजास्टर मैनेजमेंट सक्रिय हो गया है

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-: हल्दूचौड़ के युवकों ने कर दिया अपहरण और लूट की घटना को अंजाम.सात घंटे तक बनाया बंधक. लाल कुआं पुलिस की त्वरित कार्रवाई 4 युवको को किया गिरफ्तार।।


उधर उधम सिंह नगर में महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके
एक बचकर 57 मिनट पर महसूस किए गए भूकंप के झटके लोग निकले अपने घरों से बाहर उड़ गई लोगों की नींद दहशत मे रहे लोग ।

यह भी पढ़ें 👉  दु;खद-यहां हुआ बड़ा सड़क हादसा. कार टोंस नदी में गिरी.चार की मौत. एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान ।।

चंपावत जनपद से भूकंप की अपडेट आनी प्रारंभ हो गई है राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र स्वाला, खटोली व भनोली अंतर्गत भूकंप संबंधी झटके महसूस किए गए ।वर्तमान तक प्राप्त सूचना के आधार पर आपदा संबंधी सूचना शून्य है। निगरानी जारी है।
राजस्व उप निरीक्षक अंतर्गत भूकंप संबंधी झटके महसूस किए गए ।वर्तमान तक प्राप्त सूचना के आधार पर आपदा संबंधी सूचना शून्य है। निगरानी जारी है।राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र बिसरडी़, रैघाँव अंतर्गत भूकंप संबंधी झटके महसूस किए गए ।वर्तमान तक प्राप्त सूचना के आधार पर आपदा संबंधी सूचना शून्य है। निगरानी जारी है।
राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र बनबसा एवं चन्दनी अन्तर्गत भूकम्प के झटके महसूस किए गये लेकिन अभी तक नुकसान की सूचना शून्य है
राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र टनकपुर एवं कोटकेंद्री अन्तर्गत भूकम्प के झटके महसूस किए गये लेकिन अभी तक नुकसान की सूचना शून्य है

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top