पल-पल बदल रहे मौसम के मिजाज के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लेते हुए 15 सितंबर को 1 दिन के स्कूल अवकाश की घोषणा की है जिलाधिकारी चंपावत द्वारा की गई घोषणा के लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 15 सितंबर बृहस्पतिवार को जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कही- कही अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा चंपावत के समस्त शासकीय, अशासकीय,निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। चंपावत न्यूज़
