उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-:वन विभाग की बड़ी कार्रवाई,अवैध रूप से संचालित आरा मशीन की सीज,मामला किया दर्ज,लकड़ी भी बरामद ।।

वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रही आरा मशीन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सीज कर दिया है वन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया।

काशीपुर
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर कुंदन कुमार के दिशा निर्देशन में अवैध रूप से चल रही आरामशीन के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए संजीव कुमार, वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में काशीपुर रेंज के वन कार्मिक एवं वन सुरक्षा दल, तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुण्डा थाना कुण्डा तहसील जसपुर में अवैध रूप से चल रही आरामशीन कटर को मय चिरान एवं गोल प्रकाष्ठ (विभिन्न प्रजाति) को वन विभाग द्वारा अपने कब्जे में लिया गया तथा काशीपुर रेंज में आरामशीन संचालक के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में वन अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
टीम में काशीपुर रेंज से ब्रजेश शर्मा वन दरोगा, बद्री दत्त भट्ट, सुरजीत सिंह रावत , संदीप सिंह वन आरक्षी, कुo राधा वन , कु० प्रगति , श्री गोबिन्द प्रसाद मुन्ना , ओमप्रकाश चालक आदि शामिल थे।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग द्वारा बताया गया कि वन अपराध में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी व आगे भी वन माफियाओं लकड़ी तस्करों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

To Top