अल्मोड़ा

दु:खद(उत्तराखंड)अब यहां हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त.एक की मौत.एक घायल एसडीआरएफ का रेस्क्यू।।

जनपद रुद्रप्रयाग- भुनका नामक स्थान पर वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया बचाव अभियान।

सोमवार को जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गयी कि भुनका नामक स्थान पर एक वाहन (UK07TB 8937) दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) सीएम धामी के बड़े प्रयास से आज से कैलाश दर्शन यात्रा प्रारंभ, पहला जत्था रवाना होने से पूर्व श्रद्धालुओं ने किया वृक्षारोपण।।

उक्त सूचना पर SI भगत सिंह के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त वाहन में 02 लोग सवार थे जिनमें से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी एवं अन्य व्यक्ति घायल अवस्था मे था जिसे स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में ही निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड)5 अक्टूबर तक सभी प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की तैनाती,

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में से दूसरे व्यक्ति का शव निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) नौ स्थानों पर बनेंगे मल्टीपल इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन।।

घायल व्यक्ति का नाम – सूरज सिंह, उम्र- 35 वर्ष, ग्राम – भुनका, रुद्रप्रयाग।

मृतक का नाम – प्रीतम सिंह, उम्र – 24 वर्ष, ग्राम – भुनका, रुद्रप्रयाग।

To Top