उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-:मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा,विधायक दल की बैठक आज,अगले मुख्यमंत्री का होगा निर्णय।।

देहरादून
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है। बुधवार को अचानक दिल्ली पहुंचे तीरथ सिंह रावत की जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद से ही उनके इस्तीफे की अटकलें जोरों पर थीं। शुक्रवार देर शाम उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने इस्तीफे की पेशकश थी

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड)लोक गायक प्रहलाद मेहरा का निधन,शोक।।

विधायक दल की बैठक पर टिकीं नजरें
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीरथ सिंह रावत ने काफी देर तक अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं । उम्मीद की जा रही थी कि वह इस पीसी में अपने इस्तीफे की खबरों पर कुछ बोलेंगे, मगर उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बीजेपी के सभी विधायकों को देहरादून में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)बाबा तरसेम को गोली मारने वाला एनकाउंटर में ढेर।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बनाया गया पर्यवेक्षक
उत्तराखंड में पैदा हुए राजनीतिक हालात को देखते हुए बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को केंद्रीय पर्यवेक्षक तैनात किया है। शनिवार को होने वाली विधायक दल की बैठक के दौरान नरेंद्र सिंह तोमर देहरादून में मौजूद रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में बीजेपी विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री चुना जाएगा।

To Top