देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के बागेश्वर, चम्पावत तथा पिथौरागढ़ जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने इन जनपदों में कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने झोकेदार हवाएं (40-50 kmph) चलने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दौरान कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-माल की हानि तथा झोंकेदार हवाओं से कच्चे.असुरक्षित मकानों में हल्का नुकसान हो सकता है मौसम विभाग ने लोगो को सलाह दी है कि वे गर्जन / आकाशीय बिजली झोंकेदार हवाएं के समय सुरक्षित स्थानों / पक्के मकानों में शरण ले, पेड़ों के नीचे शरण ना ले।
गर्जन झोंकेदार हवाएं के दौरान जानवरो को बाहर न बांधे मौसम विभाग ने रात्रि 9:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने की भी बात कही है ।