उत्तराखण्ड

दु:खद(उत्तराखंड) कार नदी में समाई. भारतीय सेना के जवान की मौत।।

जनपद चमोली- नदी में समाई कार में से SDRF ने बरामद किया आर्मी जवान का शव।

आज दिनाँक 10 मई 2024 को DCR चमोली द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि बीती रात देवाल में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया था जिसमें एक व्यक्ति लापता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) स्थानीय नगर निकाय सामान्य निर्वाचन- स्थानो और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली, हुई जारी देखें एक एक क्लिक में ।।

उक्त सूचना पर SI पुष्कर सिंह जीना के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि बुधवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास देवाल-सुयालकोट-मानमती मोटर मार्ग पर रैन एवं गरसूं गांव के बीच एक कार वाहन संख्या UK 07 FF 0499 अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिरकर पिंडर नदी में समा गई जिसमें रैन गांव निवासी एवं भारतीय सेना के 14 गढ़वाल राइफल में तैनात 32 वर्षीय जवान प्रमोद सिंह पुत्र महिपाल सिंह बिष्ट की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) प्रकृति परीक्षण अभियान में उत्तराखंड के तेज कदम।।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर नदी में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त आर्मी जवान के शव को ढूंढ निकाला व नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

Ad
To Top