उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां तीन अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव.देखे आदेश।।

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा प्रारंभ हो गई है इसके बाद तीर्थ यात्रियों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हुआ है चारधाम यात्रा-2024 के अंतर्गत श्री केदारनाथ धाम, श्री यमुनोत्री धाम, श्री गंगोत्री धाम एवं श्री बदीनाथ धाम के कपाट खुलने के कारण देश-विदेश के आम श्रद्वालुजनों की काफी संख्या में भीड़ इन धामों में निरंतर आ रही है। इन धामों में आ रहे श्रद्धालुजनों की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी चमोली द्वारा अपने कार्यालय पत्र संख्या 3789/ चौदह, दिनांक 04 मई, 2024 द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम एंव श्री हेमकुण्ड साहिब में यात्रा मजिस्ट्रेट की मॉग की गई है तथा इसी प्रकार श्री केदारनाथ धाम एवं श्री यमुनोत्री एवं श्री गंगोत्री धाम में आ रही भीड़ के दौरान शांति सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं रूद्रप्रयाग द्वारा यात्रा मजिस्ट्रेट की मॉग की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) 442 स्मार्ट क्लास रूम का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ. इन विद्यार्थियों को किया सम्मानित।।

अतः चार-धामों में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये. इन धामों में शांति सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने हेतु निम्न अधिकारियों को उनके सम्मुख अंकित धामों में तत्काल प्रभाव से दिनांक 25 मई, 2024 तक यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया जाता है तथा उन्हें निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल मय वाहन/वाहन चालक सहित यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी योगदान आख्या संबंधित जिलाधिकारी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद में 2 अगस्त तक कक्षा 1 से 12 तक व आंगनवाड़ी केंद्र रहेंगे बंद.बच्चों के स्कूलों में छुट्टी।।।

आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने निर्देश जारी करते हुए श्री बद्रीनाथ धाम जनपद चमोली के लिए प्रतीक जैन मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार को यात्रा मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है जबकि जनपद उत्तरकाशी के लिए अभिषेक त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल को यह जिम्मेदारी सौंप गई है वहीं श्री केदारनाथ धाम जनपद रुद्रप्रयाग को अंशुल सिंह उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को यात्रा मजिस्ट्रेट की नवीन तैनाती दी गई है।

To Top