अल्मोड़ा

बड़ी खबर(उत्तराखंड) इलाज के दौरान घायल हाथी ने तोड़ा दम. बिसरा IVRI भेजा।।

उत्तराखंड में वन्य जीव के साथ हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं बीते रोज घायल हाथी की आज इलाज के दौरान दुखद मौत हो गई जिससे कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया।

रामनगर
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कालागढ टाइगर रिजर्व की अदनाला रेंज में विगत 31 अक्टूबर को एक बाघ द्वारा एक नर हथनी के बच्चे को घायल किया था उस बच्चे का उपचार कालागढ रेंज के हाथीशाला में डॉ० दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी की देख-रेख में किया जा रहा था। 2 माह के नर हाथी के बच्चे के आगे के पैर व कंधे के जोड़ पर गम्भीर चोट थी 26. नवंबर को रात्रि में अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण सोमवार को लगभग 04.बजे सुबह हथनि के बच्चे की मृत्यु हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीटीआर के विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में हाथनि के बच्चे का शव विच्छेदन करवाया गया। विसरा व आंतरिक अंगो के सैम्पल को परीक्षण हेतु आई०वी०आर०आई० इज्जतनगर, बरेली भेजा गया है। इस दौरान मौके पर उपनिदेशक कॉर्बेट दिगन्ध नायक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, के वरिष्ठ डॉक्टर डा० दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, डा० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, नन्द किशोर रूवाली, वन क्षेत्राधिकारी तथा स्थानीय एन०जी०ओ० के सदस्य विरेन्द्र अग्रवाल, वाइल्ड लाईफ वेलफेयर फाउण्डेशन व नन्दन सिंह अधिकारी, उप वन क्षेत्राधिकारी तथा उपस्थित रहे।

To Top