उत्तर प्रदेश

अभी-अभी(देहरादून)आपदा प्रभावित क्षेत्र पर मुख्यमंत्री धामी की है नजर.आपदा प्रभावित क्षेत्र के 90 परिवारों को होटल में दी शरण।

Ad

देहरादून-: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में बरसात और आपदा को लेकर लगातार नजर बनाए रखे हुए हैं तथा हर घंटे की प्रत्येक जनपद बार अपडेट लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश मौके पर दे रहे हैं इन सबके बीच श्री धामी के

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) लालकुआं से चलने वाली विशेष एक्सप्रेस ट्रेन को मिला अवधि विस्तार .अभी नहीं बंद होगी कोई ट्रेन ।।

निर्देशानुसार आपदा प्रभावित क्षेत्र पीपलकोटी, अगथला, मायापुर, मेहरगांव, बौंला, दुर्गापुर आदि गॉवों के 90 परिवारों के 366 सदस्यों को होटलों/धर्मशालाओं में अस्थायी रूप से

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) बांझपन से जुड़वां संतान तकः चंदन हॉस्पिटल. हल्द्वानी में एक चिकित्सा चमत्कार ।।

रूकवाया गया है। प्रभावितो के लिए मायापुर मे सामुदायिक भोजनालय संचालित किया गया है। वही आपदा की कठिन परिस्थिति में “ऑपरेशन सेवा” प्रत्येक प्रदेशवासी की हर संभव सहायता को सुनिश्चित कर रहा है। श्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक का जीवन अनमोल है जिसकी सुरक्षा हेतु हम प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) फोड़ रहे थे पटाखा, पुलिस ने मॉडिफाईड साइलेंसरो पर चला दिया बुलडोजर ।।
To Top