देहरादून -:उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 27 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के पिथौरागढ़. बागेश्वर. अल्मोड़ा. चंपावत. नैनीताल. जनपदों के लिए येलो अलर्ट 27 सितंबर तक जारी किया है जिसके तहत इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. टिहरी .देहरादून तथा पौड़ी जनपदों के लिए आने वाले दो दिनों तक येलो अलर्ट के रूप में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग में व्यक्त करते हुए साथ ही मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर और हरिद्वार को शनिवार के दिन येलो अलर्ट में रखते हुए तथा उधमसिंह नगर जनपद को 25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक यह यलो अलर्ट में रखा है जिसके चलते यहां वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने बताई है मौसम विभाग ने हरिद्वार जनपद को रविवार से बुधवार तक शुष्क श्रेणी में रखा है जबकि उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. टिहरी .देहरादून तथा पौड़ी गढ़वाल भी 25 सितंबर से 27 सितंबर तक शुष्क रहेंगे मौसम विभाग में येलो अलर्ट और भारी वर्षा को देखते हुए लोगों को संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने की भी बात कही है उधर मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए शनिवार को उधमसिंह नगर नैनीताल तथा अल्मोड़ा जनपद में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।
इस बीच मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में सॉग में 65.5 लीती में 19 करणपुर में 54.5 रायवाला में 35 विकास नगर में 23.5 घाट में 23 नीलकंठ में 17 सोनप्रयाग में 14 रुद्रपुर में 13 पंतनगर में 11 लालढांग में 11.5 मिमी बरसात अब तक रिकार्ड की है मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले कुछ दिनों में यहां मानसून की सक्रियता बनी रहेगी जिसके चलते तापमान में कुछ गिरावट भी हो सकती है।