उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर (अयोध्या) रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई संपन्न.देखें कार्यक्रम के एक्सक्लूसिव फोटो ।।

हमारे राम आ गए। सदियों के इंतजार के बाद हमारे श्रीराम आ गए हैं। जय सियावर रामचंद्र की जय के संबोधन के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi Speech

Ayodhya) ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir) के बाद अयोध्या में मंच से संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा

कि अब हमारे रामलला टेंट में नहीं रहेंगे। अब रामलला भव्य मंदिर में रहेंगे। पीएम ने कहा कि आज के समय में कोई भी

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) डीएम की फिर सख्ती.सरकारी अस्पताल रेफरल सेंटर ना बने.मरीजों की समझें पीड़ा ।।

छोटा नहीं है। जो भी ऐसा सोचता है, उसे श्रीराम के लिए गिलहरी के योगदान को याद करना चाहिए।


नवभारतटाइम्स.कॉमअयोध्या में मोदी का भाषण
अयोध्या में मोदी का भाषण

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज से हजार साल के बाद भी लोग इस तारीख की चर्चा करेंगे। यह राम की कृपा है कि हम सब इस

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) स्कूल टीसी देने से नहीं कर सकते इंकार,SCPCR अध्यक्ष गीता खन्ना ने कही बात,RTE बैठक होगी जल्द ।

पल के साक्षी हैं। ये समय सामान्य समय नहीं है। ये काल के चक्र पर सर्वकालिक स्याही से अंकित हो रहीं अमिट स्मृति

रेखाएं हैं।’ उन्होंने रामभक्त हनुमान के साथ ही माता जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न सभी को प्रणाम किया।

‘अयोध्या ने बहुत लंबा वियोग सहा’


पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी की मानसिकता को तोड़कर

उठ खड़ा हुआ राष्ट्र। अतीत के हर दंश से हौसला लेता हुआ

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड) कोहरे ने ली दो युवकों की जान, एक घायल गंभीर।।

राष्ट्र ऐसे ही नव इतिहास का सृजन करता है। आज से हजार

साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल

की चर्चा करेंगे। अयोध्या ने लंबा वियोग सहा है। हमारी कई

पीढ़ियों ने वियोग सहा है। प्रभु राम के अस्तित्व को लेकर

कानूनी लड़ाई चली। न्यायपालिका का आभार कि उन्होंने

न्याय की लाज रख ली।

Ad
To Top