उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) छपरा और वाराणसी के लिए.दो छठ पूजा स्पेशल ट्रेन.तुरंत करें रिजर्वेशन.सीटें हैं खाली ।।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर छठ महापर्व में दो विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है जिसके तहत गाड़ी संख्या 05315 और 05316 छपरा दिल्ली छपरा साप्ताहिक आरक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन रेलवे ने किया है रेलवे छपरा से मंगलवार और शुक्रवार 14 नवंबर से 1 दिसंबर तक कुल 6 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है तथा दिल्ली से बुधवार और शनिवार 15 नवंबर से 2 दिसंबर तक कुल छह फैरों में इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा यह ट्रेन छपरा रेलवे स्टेशन से 05315 11:15 पर दिन में चलकर बलिया. यूसुफपुर.गाज़ीपुर सिटी .ओडियर जंक्शन. डोभी .केराकत. जौनपुर जंक्शन. शाहगंज जंक्शन. अकबरपुर. अयोध्या. लखनऊ रात्रि 22:35 से छूट कर हरदोई. शाहजहांपुर. वालामऊ. चंदौसी. मुरादाबाद. अमरोहा. हापुड. गाजियाबाद. दिल्ली. शाहदरा. होते हुए दिल्ली जंक्शन दिन में 2:00 पहुंचेगी इसी तरह दिल्ली जंक्शन से यह ट्रेन दिन में 11:20 से छूट कर रात्रि 10:25 पर लखनऊ जंक्शन से छूटकर दूसरे दिन 11:15 पर छपरा पहुंचेगी।
इसके अलावा बनारस आनंद विहार टर्मिनल के मध्य भी एक और अन्य ट्रेन का संचालन बनारस से मंगलवार को 05089 गाड़ी संख्या 14 नवंबर से 28 नवंबर तक कुल तीन चक्कर के लिए किया जा रहा है या ट्रेन बनारस से रात्रि 9:00 बजे चलकर बरेली सुबह 8:42 पर छूट कर बुधवार को 3:30 बजे दिन में आनंद विहार पहुंचेगी। इसी तरह आनंद विहार टर्मिनल से गाड़ी संख्या 05090 एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर से 29 नवंबर प्रति मंगलवार शाम को 6:15 पर आनंद विहार से चलकर मुरादाबाद बरेली लखनऊ रायबरेली अमेठी प्रतापगढ़ भदोही होते हुए सुबह 9:50 पर बनारस पहुंचेगी

To Top