उत्तराखण्ड

नेशनल गेम्स(हल्द्वानी) पहले दिन खो- खो उत्तराखंड की हार ।।

Ad

38वें राष्ट्रीय खेल के पहले दिन खो-खो लीग मुकाबलों का शानदार आगाज

हल्द्वानी के मानसखण्ड खेल परिसर, चौखंभा हॉल, गोलापार में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल के खो-खो लीग मैचों के पहले दिन देशभर की कई टीमों ने हिस्सा लिया। मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपने अद्भुत खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

पुरुष वर्ग (पूल ए)

  • महाराष्ट्र ने उत्तराखंड को 37-22 से हराया।
  • कर्नाटक और केरल के बीच मुकाबला 34-34 से बराबरी पर छूटा।
यह भी पढ़ें 👉  दुखद (उधमसिंह नगर) हल्द्वानी में तैनात सेना के जवान का शव नदी में मिला, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

पुरुष वर्ग (पूल बी)

  • ओडिशा ने छत्तीसगढ़ को 43-34 के स्कोर से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
  • आंध्र प्रदेश को पश्चिम बंगाल से 30-34 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा।

महिला वर्ग (पूल ए)

  • महाराष्ट्र ने उत्तराखंड को 37-14 से हराया।
  • कर्नाटक ने पश्चिम बंगाल को 36-23 से मात दी।

महिला वर्ग (पूल बी)

  • ओडिशा ने तमिलनाडु को 36-18 के अंतर से हराया।
  • दिल्ली ने गुजरात को 33-24 के स्कोर से हराया।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) यहां यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला अधिकारी ने दिए बड़े आदेश ।।

महाराष्ट्र और ओडिशा ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखाया, पुरुष और महिला वर्ग में अपने मैच बड़े अंतर से जीते और खुद को सबसे मजबूत टीमों में स्थापित किया।

आगामी मुकाबले (29 जनवरी):

पुरुष वर्ग (पूल ए)

  • महाराष्ट्र बनाम केरल (सुबह 9 बजे)
  • कर्नाटक बनाम उत्तराखंड (शाम 6 बजे)

पुरुष वर्ग (पूल बी)

  • ओडिशा बनाम पश्चिम बंगाल (सुबह 10 बजे)
  • आंध्र प्रदेश बनाम छत्तीसगढ़ (शाम 7 बजे)
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन,प्रत्याशियों की ये होनी चाहिए पदवार शैक्षिक योग्यता ।।

महिला वर्ग (पूल ए)

  • महाराष्ट्र बनाम पश्चिम बंगाल (सुबह 11 बजे)
  • कर्नाटक बनाम उत्तराखंड (शाम 4 बजे)

महिला वर्ग (पूल बी)

  • ओडिशा बनाम गुजरात (दोपहर 12 बजे)
  • दिल्ली बनाम तमिलनाडु (शाम 5 बजे)

राष्ट्रीय खेल के खो-खो मुकाबलों का यह आयोजन खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए उत्साह और रोमांच से भरपूर है। आगामी मैचों में और भी रोमांचक खेल देखने को मिलेंगे।

To Top