उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) 29 जून तक अलर्ट,भारी से बहुत भारी बरसात,रहे सावधान ।।

Ad

Uttarakhand city news dehradun जून का अंतिम सप्ताह चल रहा है ऐसे में मौसम में उत्तराखंड में रफ्तार बढ़ाई है पहाड़ से लेकर मैदान तक बरसात का मौसम बना हुआ है इन सब के बीच आईएमडी का नया पूर्वानुमान आया है मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक मौसम के मिजाज में किसी प्रकार के बदलाव की उम्मीद नहीं है। आज बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश के दौर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) कांग्रेस ने कहा हाईकोर्ट का फैसला आते ही पंचायत उम्मीदवारों की करेगी घोषणा

देहरादून में भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि चार धाम यात्रा मार्गों पर तीव्र बारिश के दौर होने और संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका है। बारिश और हवाओं के असर से तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)डीएम का जन दर्शन हिट; एक ही छत के नीचे न्याय, शिक्षा, रोजगार, नाफरमानी पर सख्त एक्शन ।।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटे के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार व झारखंड के कुछ भागों, विदर्भ, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में लग गई आदर्श चुनाव आचार संहिता, अब नहीं होंगे यह सब काम ।।

बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

पश्चिम राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और मराठवाड़ा में हल्की बारिश की संभावना है।

To Top