उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन,प्रत्याशियों की ये होनी चाहिए पदवार शैक्षिक योग्यता ।।

Ad

Uttarakhand city news Champawat

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 पदवार शैक्षिक योग्यता

23 जून से नामांकन प्रपत्र वितरण, 25 से 28 जून तक नामांकन

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता-

  • प्रधान पद –
    अनारक्षित श्रेणी (सामान्य): हाईस्कूल उत्तीर्ण।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) आतंक का गुलदार हुई पिंजरे में कैद।।

अनारक्षित महिला: न्यूनतम आठवीं उत्तीर्ण।

आरक्षित वर्ग (पुरुष/महिला): न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण।

  • जिला पंचायत सदस्य पद –

महिला: न्यूनतम आठवीं पास।

पुरुष: हाईस्कूल उत्तीर्ण।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद (उत्तराखंड)गांव में घुसा गुलदार. महिला को बनाया निवाला ।।

आरक्षित सीटों पर (महिला/पुरुष): न्यूनतम आठवीं उत्तीर्ण।

  • क्षेत्र पंचायत-

महिला: न्यूनतम आठवीं उत्तीर्ण।

पुरुष: हाईस्कूल उत्तीर्ण।

आरक्षित श्रेणी हेतु: न्यूनतम आठवीं पास।

  • नामांकन प्रक्रिया-
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) कार ट्राले से टकराई चार की मौत.

नामांकन प्रपत्रों का वितरण 23 जून 2025 से संबंधित विकासखंड कार्यालयों में प्रारंभ।

नामांकन की तिथि: 25 जून से 28 जून 2025 तक।

To Top