
Uttarakhand city news dehradun जून महीने की 23 तारीख ऐसे में राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है मौसम विभाग ने मानसून की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अन्य जिलों में भी अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने 26 जून तक अलर्ट जारी करते हुए देहरादून और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते इन दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
राजधानी देहरादून में भी भारी बारिश का असर देखने को मिला है
कई क्षेत्रों में तो लोगों के घरों में और दुकानों में भी पानी घुस गया। जिसकी वजह से लोगों को भारी नुकसान भी हुआ है। बिंदल नदी के उफान पर आने से यहां पर बसी बस्तियों के लिए भी खतरा उत्पन्न हो गया है।
वहीं झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। धान की रोपाई की तैयारी चल रही है और बारिश ने मौसम को अनुकूल बना दिया है। हालांकि मॉनसून की बारिश के बावजूद उमसभरी गर्मी ने मैदानी इलाकों में लोगों को परेशान किया हुआ है।
रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम होकर 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं पर्वतीय इलाकों में भी बारिश और तेज हवाएं चलने से तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
