राजकीय रेलवे पुलिस से बड़ी खबर आ रही है यहां कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए पुलिस अधीक्षक रेलवेज अजय गणपति कुंभार, उप निरीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं जिनके आदेश जारी किए गए हैं।
1- उ0नि0 ममता गोला थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर से प्रभारी चौकी जीआरपी ऋषिकेश, थाना जीआरपी देहरादून
2- उ0नि0 संजय शर्मा प्रभारी चौकी जीआरपी रुङकी, थाना जीआरपी लक्सर से थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर
3- उ0नि0 रमेश सिंह नेगी थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम से थाना जीआरपी देहरादून
4- उ0नि0 नरेश कोहली प्रभारी चौकी जीआरपी काशीपुर, थाना जीआरपी काठगोदाम से थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम
5- उ0नि0 सरोज कंबोज प्रभारी चौकी जीआरपी रामनगर, थाना जीआरपी काठगोदाम से प्रभारी चौकी जीआरपी काशीपुर, थाना जीआरपी काठगोदाम
6- उ0नि0 गीता गोला थाना जीआरपी हरिद्वार से प्रभारी चौकी जीआरपी रामनगर, थाना जीआरपी काठगोदाम
7- उ0नि0 रचना देवरानी थाना जीआरपी देहरादून से थाना जीआरपी लक्सर
साथ ही पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड द्वारा आज चौकी जीआरपी ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी जीआरपी ऋषिकेश के मौजूद न मिलने पर चौकी प्रभारी जीआरपी ऋषिकेश को लाइन हाजिर किया गया है।
