
हरिद्वार
श्यामपुर व बापू ग्राम में गुरुवार रात में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने कई घरों की चहादीवारी तोड़ दी। साथ ही धान की फसल को भी तहस-नहस कर दिया। वन कर्मियों ने जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर रात तक हाथी को खदेड़ने के प्रयास जारी थे।
श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र सहित शहर की सीमा से सटे बापू ग्राम क्षेत्र में टस्कर हाथी फिर से सक्रिय हो गया है।
गुरुवार रात दस बजे लक्कड़घाट श्यामपुर टस्कर आ धमका। यहां फसलों को तहस-नहस करना शुरू किया। गांव के लोग किसी तरह से हाथी को भगाने में सफल रहे। इसके बाद हाथी ने यहा से बापू ग्राम के आबादी क्षेत्र में प्रवेश किया। यहा कुछ घरों की चहारदीवार हाथी ने तोड़ दी। यहा से निकलकर हाथी ने वीरभद्र मार्ग एम्स रोड के समीप बाबा काली कमली की दीवार को तोड़कर बगीचे में प्रवेश किया।
इस बीच मचे हड़कंप तुमसे स्थानीय लोगों ने वन विभाग को हाथी की सूचना दी। वनकर्मियों ने हाथी को भगाने का प्रयास किया। हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए वनकर्मियों ने पटाखे फोड़े। लेकिन, इधर-उधर घूमने लगा। वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि टस्कर काफी उम्र का है। इसके सुनने की शक्ति भी कम हो गई है। चारापत्ती की तलाश में यहा हाथी आबादी में घुस रहा है। वन विभाग की टीम हाथी पर नजर रखे हैं और जंगल में भेजने का प्रयास कर रही है।
