उत्तराखण्ड

(खुशियों भरी दीपावली) आंचल ने लॉन्च की बाल मिठाई एवं चॉकलेट,दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने आकर्षक पैक में किया लॉन्च ।।

Ad

आर्कषक पैक में आंचल बाल मिठाई व चाकलेट की गई लांच
लालकुॅंआ। 27 अक्टूबर 2021,
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. का दीपावली उत्सव में चॉकलेट एवं बाल मिठाई आज दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने लॉन्च करते हुए कहां की इस बार दीपावली शुद्ध रूप से बने दुग्ध उत्पाद से लोग मनाएं जो स्वास्थ्य के लिए अति गुणकारी है।
आज यहां कारखाने के प्रशासनिक भवन में दूध से बने उत्पाद को लांच करते हुए श्री बोरा द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा दीपावली पर्व में उपभोक्ताओं एवं उत्पादकों की व्यापक माॅंग को देखते हुए आंचल बाल मिठाई व चाकलेट तैयार की जा रही है। श्री बोरा ने जानकारी दी कि विगत वर्ष संघ द्वारा चार हजार किग्रा बाल मिठाई व चाकलेट विक्रय की गई थी। इस वर्ष भी कुशल कारीगरों द्वारा बाल मिठाई एवं चाकलेट का निमार्ण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) 29 जून तक अलर्ट,भारी से बहुत भारी बरसात,रहे सावधान ।।

इस बार आकषर्क पैक में छः हजार किग्रा बिक्री लक्ष्य रखा गया है जिसे मांगानुसार बाजार में भेजने शुरू कर दिये गया है व उपभोक्ताओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है उपभोक्ताओं को उनकी माॅंग पूर्ण किये जाने हेतु कर्मचारियो व अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित किये गये है। सामान्य प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आंचल की गुणवत्ता पर विश्वास रखते हुए अत्यधिक माॅंग प्राप्त हो रही है। इसके साथ ही अध्यक्ष एंव सामान्य प्रबन्धक द्वारा समस्त दुग्ध उत्पादको एंव उपभोक्ताओं को दीपावली पर्व की शुभकानाये देते हुए कहा कि आंचल द्वारा अपनी गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

To Top