उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी)गौला खनन निकासी गेट के खनन सत्र का क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने किया शुभारंभ ।।

हल्द्वानी-: कुमाऊं की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली गौला नदी में खनन निकासी गेट का आज शुभारंभ लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने किया इसी के साथ हल्द्वानी डिवीजन के चार खनन निकासी गेटों में आबला चौकी, इंदिरा नगर, राजपुरा तथा गोरा पड़ाव से इलेक्ट्रॉनिक्स धर्म कांटे से निकासी कर प्रारंभ हो गया है जबकि मंगलवार को मोटाहल्दू, बेरी पड़ाव, लालकुआं तथा इमली घाट और हल्दुचौड निकासी गेट से निकासी कार्य प्रारंभ हो जाएगा ।
गोरापड़ाव खनन निकासी गेट में आज वन निगम और वन विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट ने रिबन काटकर इस खनन सत्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि खनन कारोबारी के लिए खुशी का पल है कि अब पुनः धर्म कांटे के माध्यम से नदी में खनन निकासी कार्य प्रारंभ हो गया है उन्होंने कहा कि अब जल्द ही सभी निकासी गेटों में चुगान कार्य प्रारंभ हो जाएगा , इस दौरान उप जिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा,उपप्रभागीय वन अधिकारी तराई पूर्वी अनिल जोशी, क्षेत्रीय लोगिग प्रबंधक खनन वन निगम के अलावा मंडल अध्यक्ष दीपक बहुगुणा, महामंत्री मनमोहन पुरोहित, राजू जोशी, पृथ्वी पाठक,शेखर जोशी, धारियाल एवं अन्य लोगों मौजूद रहे

To Top