उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:उत्तराखंड पुलिस के सिपाही ने की बड़ी मिसाल पेश,रोजा तोड़कर बच्चे के लिए किया रक्तदान कर बचाई जान ।।

देहरादून- उत्तराखंड पुलिस के एक जांबाज़ सिपाही को पता चला कि एक बच्चे को खून की आवश्यकता है तथा उसकी जान बचाना अति आवश्यक है इसको गंभीरता से लेते हुए सिपाही ने अपने रोजा के दौरान मानवता की मिसाल पेश करते हुए बच्चे को खून उपलब्ध कराया और उसकी जान बचाई। उत्तराखंड पुलिस के इस जवान ने एक बड़ी लकीर खींच कर लोगों के सामने मिसाल पेश की है उन्होंने रमज़ान के इस पाक महीने में रोज़ा तोड़ कर  रक्तदान करके एक बच्चे की जान बचाई है देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल जोलीग्रांट में गम्भीर रूप से बीमार 12 वर्षीय बच्चे को खून की सख्त आवश्यकता थी इस सूचना को पाकर ssp कार्यालय में तैनात आरक्षी शाहनवाज अस्पताल पहुचकर समय से पहले रोज़ा तोड़कर बच्चे को खून देकर उसकी जान बचाई आपको बता दे इंसानियत धर्म नही देखती हिन्दू बच्चे के लिए मुस्लिम शाहनवाज ने धर्म की बाज़ी लगाई और इंसानियत की मिसाल पेश की जहां आजकल देश मे हर तरफ धर्म की आड़ में नफरत का खेल खेला जा रहा है वहां ऐसी घटनायें बताती है कि इंसानियत आज भी जिंदा है शाहनवाज इससे पहले भी लगभग 50 बार रक्त दान कर चुके है शाहनवाज के इस कार्य की पुलिस विभाग से लेकर जोलीग्रांट में खूब प्रशंसा हो रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top