उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:पर्यावरण संरक्षण के प्रति सारथी फाउंडेशन की बड़ी मुहिम,पॉलिथीन हटाने को लेकर चला रहा है जन जागरूकता अभियान, ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने फाउंडेशन को दिए सारथी थैले ।।

हल्द्वानी-: जन सरोकार के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति कार्य कर रही राज्य की प्रमुख सामाजिक संस्था सारथी फाउंडेशन में क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी द्वारा सारथी फाउंडेशन कार्यालय में आकर संस्था के पदाधिकारियों संग संस्था के कार्यों को लेकर चर्चा की इस दौरान श्री सेठी ने संस्था के प्रयासों और कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था समाज को पर्यावरण संरक्षण के लिए पोलीथीन हटाना है जीवन को बचाना है मुहिम में जो जन जागरूकता का कार्य चल रहा है निश्चय ही यह कबीले और सराहनीय है इस अभियान में वह भी सारथी संस्था के साथ हैं इस जन जागरण अभियान को और गति देने के लिए श्री सेठी द्वारा 100 सारथी थैले उनकी तरफ से वितरित करने का संकल्प लिया गया,
एवं समाज हित में निवेदन करते हुए आम जनमानस से श्री सेठी ने कहा है कि सभी लोगों को इस पवित्र मुहिम में जुड़ना चाहिए और संस्था के साथ जनहित के विषयों पर हर समय अपने सहयोग के प्रति आश्वस्त किया,
सारथी संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पन्त ने श्री अमरजीत सिंह सेठी का आभार व्यक्त करते इस मुहिम को और गति देने का निवेदन किया इस दौरान सुमित्रा प्रसाद, एवं ज्ञानेंद्र जोशी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top