
लालकुआं
रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी रेल पटरी के ऊपर बैठकर गपशप मारना एवं अनधिकृत रूप से रेल पटरियों को पार करने में कमी नहीं आ रही है इन सबके बीच बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल ने एक बार फिर अभियान चलाया और 19 लोगों को अनधिकृत रूप से रेल पटरियों को पार करने पर पकड़ा।
प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं तरुण वर्मा ने बताया कि अति संवेदनशील रेलवे ट्रैक को पार करते हुए बीते रोज 19 व्यक्तियों को रेलवे स्टेशन लालकुआं पर पकड़ा गया। सभी व्यक्तियों को रेलवे मजिस्ट्रेट हल्द्वानी कैंप कोर्ट लाल कुआं के समक्ष पेश किया गया । जिनसे भारी जुर्माना वसूला गया ।टीम में उपनिरीक्षक नारायण सिंह.हेड कांस्टेबल महेश मेहता. कॉन्स्टेबल नवीनचंद्र मौजूद थे।
