उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: SDRF उत्तराखंड पुलिस के 10वें सेनानायक के रूप में मणिकांत मिश्रा (IPS) ने संभाला कार्यभार ।।

SDRF उत्तराखंड पुलिस के 10वें सेनानायक के रूप में श्री मणिकांत मिश्रा (IPS) ने कार्यभार संभाला

देहरादून

SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में राज्य आपदा प्रतिवादन बल के 10वें सेनानायक के रूप में श्री मणिकांत मिश्रा (आईपीएस) द्वारा आज कार्यभार ग्रहण किया ।

श्री मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF इससे पहले पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी के पद पर नियुक्त थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (पंतनगर किसान मेला) तैयारीयां हुई पूरी. इस दिन लगेगा किसान मेला. चार दिन किसानों की धूम ।।

आज प्रथम कार्य दिवस पर महोदय द्वारा सभी अधिकारियों एवं शाखा प्रभारियों से औपचारिक परिचय के साथ साथ कार्यों की जानकारी ली एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

महोदय द्वारा SDRF वाहिनी जोलीग्रांट का निरीक्षण के दौरान सभी शाखाओं, बैरक, मैस, स्टोर, CPC केंटीन व वाहिनी के निर्माण कार्यों का भी विस्तृत निरीक्षण किया गया। जहां महोदय ने निर्माण कार्यों की वस्तुस्थिति के बारे स्पष्ट जानकारी ली व निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे वाहिनी परिसर में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को निकट भविष्य में जल्द से जल्द आवासीय सुविधा उपलब्ध हो सके तथा नवनिर्मित कार्यालयों में सुगमतापूर्वक कार्य किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय बैठक.......

सेनानायक महोदय द्वारा राज्य भर में व्यवस्थापित SDRF टीमों को रेस्क्यू कार्यों में प्राथमिकता देने के साथ ही कोविड कि तृतीय लहर के दृष्टिगत आम जनमानस में अधिक से अधिक जनजागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया।

To Top