
लोहाघाट (चंपावत)
पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत कार्रवाई करते हुए लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग मामलों में 245 पव्वे अवैध शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पुलिस ने आरोपी दोनों युवकों को आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली कि दो लोग अवैध रूप से शराब की तस्करी मे लगे हुए हैं जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना लोहाघाट खेतीखान तिराहा लोहाघाट से जीवन सिंह बोहरा पुत्र पूरन सिंह बोहरा, निवासी कोयाटी, थाना लोहाघाट, चम्पावत, उम्र 39 वर्ष के कब्जे से 134 पव्वे अंग्रेजी तथा 42 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया । जबकि पुलिस को जानकारी मिली कि एक और अन्य युवक अपने होटल में लोगों को शराब पिला रहा है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निर्मल सिंह पुत्र चन्द्र सिंह, निवासी खूना बलाई, थाना लोहाघाट, उम्र-40 वर्ष को अपने ताज रेस्टोरेन्ट डाक बंगला रोड लोहाघाट में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाते हुए तथा कब्जे से 69 पव्वे व 01 पव्वा आधा खुला हुआ अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने पकड़े गए युवकों को विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर उनका चालान कर दिया पुलिस टीम उप निरीक्षक तेज कुमार थाना लोहाघाट,मनोज कुमार के अलावा कांस्टेबल जीवन पाण्डेय, उमेश गिरि, सुभाष पाण्डेय, श्याम सिंह राणा, प्रकाश राणा, हयात सिंह, नरेन्द्र सिंह आदि थे ।
