बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम पदाधिकारियों को संबोधित किया। उनके स्पीच को मार्गदर्शन वक्तव्य कहा गया है। पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है, हमें इसके विकास के लिए खुद को समर्पित करने की जरूरत है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित भा.ज.पा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दूसरे दिन भी प्रतिभाग किया तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी।
