
हल्द्वानी। कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताते हुए वरिष्ठ दलित नेता ललित कुमार आर्य ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा के रथ पर सवार हो गए इसके साथ ही उन्होंने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा लिया है। 56 लालकुआं विधानसभा सीट पर हरीश रावत को चुनाव लड़ाने वाले ललित कहते हैं युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने यह फैसला लिया है।
पढ़ें आज के The Pioneer से

https://www.pioneeredge.in/minister-wants-employment-exchanges-to-become-outsourcing-agency/
ललित आर्य ने विगत दिवस एक कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत , संगठन महामंत्री अजेंद्र अजय , कैबीनेट मंत्री गणेश जोशी, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, चंपावत के निर्वतमान विधायक कैलाश गहतोड़ी ,पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश आर्य , दीपक मेहरा ,डा0 भूपेश शर्मा , विपिन शर्मा, जिला मंत्री गोविन्द प्रसाद जिला मंत्री नवीन रसीला , मंडल मंत्री योगेश आगरी मौजूद थे।
उन्होंने कहा वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की गुटबाजी व गलत नीतियों से वह आजिज आ चुके थे। उन्होंने कहा उत्तराखंड में कांग्रेस रसातल की ओर जा रही है और एक डूबता हुआ जहाज बन गई है ।
