उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) अब योग नगरी ऋषिकेश से दक्षिण भारत के लिए स्पेशल ट्रेन. हो अपडेट।।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तथा यात्रियों की मांग के अनुसार दक्षिण भारत की यात्रा के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है अब आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव दक्षिण भारत यात्रा का संचालन. किया जा रहा है।

इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) द्वारा योग नगरी ऋषिकेश  रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा दक्षिण भारत यात्रा का संचालन किया जा रहा है। इस यात्रा में रामेश्वरम – मीनाक्षी मंदिर (मदुरै) – कन्याकुमारी – तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे।

इस यात्रा के मुख्य आर्कषण निम्नवत हैं।

1.कवर किए गए गंतव्य-  रामेश्वरम – मीनाक्षी मंदिर (मदुरै) – कन्याकुमारी – तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग।

2.श्रेणी अनुसार  कुल बर्थों की सं0 767- 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें)एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें)

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल गेम्स (उत्तराखंड) सातवां दिन, पदक तालिका में यह राज्य बना पहला. उत्तराखंड को 17 पदक.देखें सूची।।

3. उतरने/चढने के स्टेशन:- योग नगरी ऋषिकेश -हरिद्वार- मुरादाबाद-  बरेली- शाहजहांपुर – हरदोई  – लखनऊ – रायबरेली- प्रतापगढ़ -प्रयागराज-  मानिकपुर  -सतना.

4. यात्रा तिथि- दिनांक 31.07.24 से 11.08.24 तक 11 रात्रि एवं 12 दिन ।

सुविधायें- इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर  क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में पैकेज का मूल्य रू0- 23300/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 21960/- है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था).

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)38वें राष्ट्रीय खेल बैडमिंटन: पुरुष और महिला सिंगल्स के रोमांचक मुकाबले शुरू ।।

स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य रू0- 39850/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 38250/- है। (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य रू0- 52600/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0 . 50700/- है। (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

इसमे LTC एवं EMI (रू0-1130/- प्रति माह से शुरू  ) की सुविघा भी उपलब्घ है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध  सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब विद्युत वितरण में नहीं होगी दिक्कत,CM धामी के निर्देश पर अब इस नवीनतम तकनीक का किया जा रहा है प्रयोग।।

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ  के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

पैकेज कोड : NZBG-43

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है ।

योग नगरी ऋषिकेश –हरिद्वार- 8287930199/ 8708785824,

देहरादून:- 8287930665/ 8650930962/ 8708785824

मुरादाबाद-  बरेली:-  9953537153/ 8595924296/ 8708785824

प्रयागराज : 82879 30935/ 85959 24294/ 8708785824

लखनऊ: – 9506890926/ 8708785824/ 8445137807/ 79886 76189 /8287930913

प्रयागराज:- 8595924294/ 8287930935

Ad
To Top
-->