उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्द्वानी) सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ।।

हल्द्वानी
संकुल संसाधन केंद्र लाखनमंडी के अंतर्गत आने वाले 16 विद्यालयों( प्राथमिक, जूनियर, हाई स्कूल, एवं इंटरमीडिएट) के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संकुल लाखनमंडी में प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण मैं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य तनुजा जोशी ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का आह्वान किया कि वह विद्यालय विकास में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी प्रस्तुत करें तथा विद्यालय विकास योजना की निर्माण में भी सक्रिय रूप से सहभागिता निभाए समुदाय की सहभागिता के बिना विद्यालय और छात्रों का विकास अधूरा है|
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में समग्र शिक्षा, परिचय, उद्देश्य एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मुख्य प्रावधान, बाल अधिकारों, बाल संरक्षण ,सामुदायिक सहभागिता की उपयोगिता, सामाजिक सम्परीक्षा का महत्व, स्थानीय

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)अब ऐसे रहगी शराब की दुकानें बंद.संशोधित आदेश जारी।।

प्राधिकारी के उत्तरदायित्व ,परिवेश की जानकारी, संसाधनों की उपलब्धता ,स्कूल मेपिंग, बाल गणना, नामांकन, विद्यालयों में बच्चों की नामांकन एवं ठहराव में एसएमसी की भूमिका, पीएम पोषण योजना के संचालन में एसएमसी की भूमिका, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, स्वच्छता, बाल स्वास्थ्य, विद्यालय के वित्तीय प्रबंधन तथा सामग्री का क्रय, बालिका शिक्षा कार्यक्रम की महत्ता एवं बालिका शिक्षा के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियां, विद्यालय के भौतिक संसाधनों की उपलब्धता तथा निर्माण कार्य में एसएमसी की भूमिका ,समग्र शिक्षा द्वारा संचालित अन्य गतिविधियों के संचालन में एसएमसी की भूमिका, आपदा प्रबंधन, कोविद-19 सुरक्षा एवं बचाव ,विद्यालय सुरक्षा, साइबर क्राइम, समावेशी शिक्षा, विद्यालय विकास योजना, गति प्रशिक्षकों का आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा एवं परिचर्चा के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया |
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संदर्भदाता के रूप में डॉक्टर मनीषी श्रीवास्तव प्रवक्ता ,राजकीय इंटर कॉलेज दौलतपुर
डिकर सिंह पडियार प्रभारी न्याय पंचायत संसाधन केंद्र -लाखनमंडी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया|
इस प्रशिक्षण में विकासखंड हल्द्वानी के संकुल -लाखनमंडी के अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्र में स्थित प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूलों की विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सक्रिय रूप से प्रतिभागी किया तथा सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण विद्यालय हित में महत्वपूर्ण बताते हुए प्रशिक्षण में बताई/सीखी गई बातों को अपने विद्यालय में अमल करने का आश्वासन दिया गया |
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से न्याय पंचायत प्रभारी डिकर सिंह पडियार प्रधानाचार्य तनुजा जोशी, डॉक्टर मनीषी श्रीवास्तव, निर्मला रूवाली, उमा कार्की ,गिरीश चंद्र पांडे, अनुराधा सक्सेना, वीना शर्मा, तारा पन्त, शिवेंद्र टम्टा, गणेश दत्त सती, उषा पांडे, सपना महतोलिया ,चंपा त्रिपाठी, नीरू खेतवाल, पूरनलाल कनौजिया, विमला पांडे, तनुजा मेलकानी ,नूर जहां, मीनाक्षी, हुसैन बीबी, सुलेमान, मुमताज अली, असगर अली, आसमा, हेमा देवी ,ममता ,सरस्वती देवी, पुष्पा देवी, जय श्री, शांति देवी, जीवन सिंह सहित संकुल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों की विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य ,अध्यक्ष एवं शिक्षक/ शिक्षिकाएं मौजूद रहे|

Ad
To Top
-->