
रुड़की। आईएएस बनी सलोनी गौतम का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही तो वहीं सलोनी ने भी बच्चों को टिप्स दिए।
प्रीत विहार कॉलोनी स्थित अम्बेडकर भवन में डॉक्टर बीआर आंबेडकर जन कल्याण समिति की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में समिति के सदस्यों ने फूल मालाओं से एवं स्मृति चिन्ह देकर सलोनी का सम्मान किया। समिति अध्यक्ष बाबूराम टपरानिया ने कहा सलोनी दो बार सिविल सर्विस की परीक्षा को उत्तीर्ण किया वह वर्तमान में रेलवे में अधिकारी हैं तो अब उन्होंने ऑल इंडिया 127वीं रैंक लाकर समाज का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले से पहली अनुसूचित जाति की महिला आईएएस बनी सलोनी से समाज के अन्य बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए। सलोनी ने समिति का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अगर मन में कोई लक्ष्य ठान लो तो उसे कड़ी मेहनत और लगन से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने सिविल सर्विस में जाने वाले छात्र-छात्राओं को टिप्स भी दिए। इस अवसर पर समिति महासचिव विपिन कुमार और कोषाध्यक्ष ऋषिराज भारती, भूपेंद्र गौतम, शीतल गौतम, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
