उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)इन ब्लॉकों में लग रहा है वृहद रोजगार भर्ती शिविर. बेरोजगार युवा भर्ती शिविर में इस तरह से ले भाग ।।

युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है जनपद पौड़ी गढ़वाल के लिए कमांडेन्ट कार्यालय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र अटक फार्म खैरी देहरादून द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्तीयां ब्लॉक स्तर पर तिथियां जारी हुई है ।
पौड़ी गढ़वाल
अपर जिला अधिकारी के आदेश अनुसार एस०आई०एस० सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्तीयां ब्लॉक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित 23 फरवरी से जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालय में एस0आई0एस0 लिमिटेड देहरादून के तत्वाधान में बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे। एस०आई०एस० लिमिटेड भारत की बहराष्ट्रीय कंपनी है जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारतवर्ष व विदेशो में कर रही है इस शिविर में सुरक्षा जवान की नियुक्ति की जायेगी। शिविर का आयोजन कोविड -19 के प्रावधानों सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग किया निर्धारित किया गया है। अपरजिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने जिला के 15 विकास खण्ड अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है कि शिविर में अधिक से अधिक सहयोग किया जाए ताकि युवाओं को रोजगार दिया जाए तथा भर्ती अधिकारी विजय पाल मौर्या ने बताया कि विकास खण्ड मुख्यालयों पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लॉक स्तर पर निर्धारित की गई है जिसमें 23 एवं 24 फरवरी कोट एवं दुगडडा ब्लॉक, 25 एवं 26 फरवरी कल्जीखाल एवं यमकेश्वर ब्लॉक, 27 एवं 28 फरवरी पौड़ी एवं द्वारीखाल ब्लॉक, 29 फरवरी एवं 01 मार्च खिर्स एवं जयहरीखाल ब्लॉक 02 एवं 03 मार्च पाबौ एवं रिखणीखाल ब्लॉक, 04 एवं 05 मार्च थलीसैंण एवं पोखड़ा ब्लॉक, 06 एवं 07 मार्च बीरोंखाल एवं एकेश्वर ब्लॉक एवं 08 मार्च नैनीडांडा ब्लॉक में समय सुबह 10 बजे से शाम 03 बजे तक भर्ती शिविर किया जाएगा अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं 9592903771 भर्ती अधिकारी ने बताया कि किसी भी ब्लॉक का अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में आवेदन कर सकता है एस0आई0एस0 के कमांडेड संदीप प कुमार महतो व भर्ती अधिकारी विजय पाल मौर्या द्वारा अयोजन को लेकर अपेक्षाओं के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे। भर्ती अधिकारी ने बताया है कि सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक मापदंड जिसमें लम्बाई सुरक्षा जवान 168 सेंमी. व सुपरवाइजर 170 सेंमी, वजन 55 किग्रा. से 90 किग्रा. के बीच हो, सीना 80 सेंमी से 85 सेंमी, उम्र 21 वर्ष से 36 वर्ष के बीच हो और शैक्षिक योग्यता कम से कम सुरक्षा जवान 10वीं पास व सुपरवाइजर 12वीं पास और कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है इन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवाओं को युक्त तिथियों में ब्लॉक स्तर पर निर्धारित समय से शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते हैं जिसमें केवल चयनित युवकों का आनलाइन पंजीकरण किया जाएगा पंजीकरण शुल्क 350 रु (प्रोस्पेक्टस फीस) आनलाइन भर्ती शिविर कैम्प में जमा करना होगा। चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण व टेंनिग के लिए एस0आई0एस0 टॅनिग सेंटर देहरादून भेजा जाएगा। इसके उपरांत इन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य के लिए 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नौकरी दी जाएगी। जिसमें शुरूआती वेतनमान सुरक्षा जवान को 15000 से 18000व सुपरवाइजर को 18000 से 25000 बीच दिया जाएगा इसके अलावा इपीएफ, इएसआई, बोनस ग्रेजुएटी, लोन की सुविधा, पेंशन, विधवा पेंशन और बच्चों की पढ़ाई की सुविधा द इंडियान पब्लिक स्कूल में करायी जाएँगी और उत्तराखंड के सभी शहरों में सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं में नौकरी दी जाएगी। अधिक जानकारी हेतु संपर्क नम्बर 9592903771

To Top