वन विभाग के लगातार प्रयास के बावजूद भी अवैध खनन करने वाले मौके से चूक नहीं रहे हैं ताजा मामला नैनीताल जनपद की कोसी नदी का है जहां वन विभाग की टीम में अवैध खनन में लिप्त दो डंपरों को पकड़ने में सफलता पाई है जबकि इस घटना में वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। कोसी नदी वन क्षेत्र में वन क्षेत्राधिकारी रामनगर व रेंज स्टाफ के साथ गश्त के दौरान कटिया पुल वन क्षेत्र से उपरोक्त दो डंपर अवैध खनन में पकड़े जिनको कठियापुल चौकी वन परिसर में विधिक कार्रवाई हेतु सुरक्षित खड़े कर दिये गये है। वन विभाग द्वारा की गई औचक इस कार्रवाई से बंद तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है ग़ौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता के चलते अधिकांश वनकर्मी चुनाव ड्यूटी में लगे हुए हैं जिसके चलते वन तस्कर मौके से नहीं चूक रहे हैं।। रामनगर न्यूज़